अधिवक्ता विनोद कुमार साहू की जिला पंचायत क्षेत्र क्र.- 04 से प्रबल दावेदारी से चुनावी माहौल गरमाया
कोरबा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 04 से वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार साहू की दावेदारी से चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। अधिवक्ता होने के साथ साथ लोगो में अपनी अच्छी पकड़ और सक्रिय पहचान रखने वाले विनोद कुमार साहू का पूरा परिवार आरंभ से ही संघ परिवार से जुड़कर काम करता रहा है। स्वयं श्री साहू भाजपा मंडल ब्लाक करतला में मंत्री व उपाध्यक्ष के साथ ही अध्यक्ष मंडल बरपाली व बरपाली में महामंत्री रहे और इसके साथ ही भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों पर कार्य करते हुए अपनी संगठनात्मक क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।
इसके साथ ही वर्ष 1998 से वकालत से नियमित रूप से जुड़े विनोद कुमार साहू ग्रामीण अंचल के असहाय लोगों के साथ सहयोग निरंतर करते आ रहे हैं। ग्राम बीरतराई निवासी श्री साहू कोरबा जिला युवा साहू समाज में जिलाध्यक्ष सहित अन्य कई पदों पर सेवायें दे रहे हैं और वर्तमान में जिला साहू संघ के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही भारत स्काउट गाइड में बेहद लंबे समय तक जिलाध्यक्ष रहे हैं।
मां मड़वारानी जन विकास समिति में दो दशक से भी अधिक समय सचिव के पद पर अपनी सेवाएं देकर मां मड़वारानी मां मड़वारानी मंदिर का कायाकल्प करने में मुख्य सूत्रधार रहे विनोद कुमार साहू के पिता स्वर्गीय खेमलाल साहू संघ के विभिन्न पदों पर रहे तो माता भुखीन बाई साहू भी कृषि उपज मंडी में सदस्य के रूप में निर्वाचित प्रतिनिधि रही हैं।
विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय भूमिका निभा रहे विनोद कुमार साहू को एक अच्छे और सर्वमान्य युवा के रूप में देखा जा रहा है। उनके सभी चाहने वाले उन्हे एक समाज सेवी और जन प्रतिनिधि के रूप में देख रहे अगर भाजपा के द्वारा युवा चेहरों पर जोर लगाया जाया तो विनोद कुमार साहू जिला पंचायत की अनारक्षित सीट क्रमांक – 04 के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे है।लगातार सक्रिय रहना और लोगो के बीच अपने सरल स्वभाव के लिए ग्रामीण परिवेश में श्री साहू भाजपा से जुड़े हुए समर्पित कार्यकर्ता है जो कि जिला पंचायत पद के क्षेत्र क्रमांक 04 से दावेदारी के साथ लोगो के बीच सेवा का अवसर चाहते है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय श्री साहू को लेकर अंचल के लोगों का मानना है कि जनता से सीधा संवाद और स्थानीय विषयों पर काम करना विनोद साहू की प्राथमिकता में आरंभ से ही रहा है। शीर्ष नेतृत्व से यदि उनको टिकट दिया जाता है तो उनके चुनाव जीतने के लिए सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर काम करेंगे।