चेयरमैन पुराने आवासों को वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों को मलिकाना हक दे –सिन्हा
कोरबा । कोयला श्रमिक सभा के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्री अनिल कुमार झा द्वारा 14 जुलाई 2019 को कोलकाता में कोल इंडिया अपेक्स जेसीसी की बैठक में पूर्व कोयला कर्मियों को लीज पर आवास देने का प्रस्ताव रखा था इस प्रस्ताव और सुझाव पर आगामी बैठक में अंतिम निर्णय कर ड्राफ्ट तैयार कर रखा था जिसे स्वीकार किया गया था अपेक्स जेसीसी की 27 जुलाई 2019 की बैठक में चर्चा होनी थी लेकिन आज दिनांक उपरोक्त प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
सिन्हा ने बताया कि एसईसीएल में 50 वर्ष पूर्व निर्मित आवासों में कर्मचारियों एवं अधिकारी निवासरत है उसके अतिरिक्त 30% कर्मचारी के अवकाश प्राप्त करने के कारण रिक्त आवासों में पूर्व कर्मचारी अवैध रूप से निवासरत है सर्वे ऑफ हो जाने के कारण आवासों के रखरखाव में प्रति वर्ष अरबों रुपए रुपए खर्च हो रहे हैं इसके बावजूद कर्मचारी विभागीय रखरखाव से संतुष्ट नहीं है जिसके चलते पिछले 15 वर्षों से सिन्हा द्वारा एसईसीएल, सीएमडी,एवं कोल इंडिया चेयरमैन व डायरेक्टर को पत्र लिखकर वर्तमान एसईसीएल आवासों में निवासरत वर्तमान एवं पूर्व कर्मचारियों को भिलाई स्टील प्लांट (बी.एस.पी) केे तर्ज पर लीज पर देने की मांग करते रहे हैं आवास में निवासरत वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों को मालिकाना हक देने से एसईसीएल को प्रतिवर्ष आवासीय रखरखाव एवं संपत्ति कर की बचत अरबों रुपए प्रति वर्ष होगी।
सिन्हा ने कोल इंडिया चेयरमैन से मांग की है, कि पूर्व चेयरमैन द्वारा 14 जुलाई 2019 को कोल इंडिया आपेक्स जेसीसी की बैठक में पारित प्रस्ताव की अमलीजामा हेतु कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनियों में पुराने आवासों को लीज पर देने हेतु कोल इंडिया अपेक्स जेसीसी की बैठक तत्काल बुलाई जाए।