प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया पुष्पक…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नया विमान आ रहा है। ये नया वीवीआईपी बोइंग विमान ‘एअर इंडिया वन’ अगले हफ्ते ही राजधानी दिल्ली में लैंड करेगा। केंद्र सरकार ने दो चौड़ी बॉडी वाले विशेषता से डिजाइन किये गये बोइंग 777-300 ER विमान ऑर्डर किये हैं। इन विमानों में से एक पीएम मोदी के लिए और दूसरा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए है।

दो नए 777-300 ER विमान 2005 में लिए गए उस फैसले का हिस्सा हैं, जिसके तहत बोइंग से 68 विमान खरीदे जाने हैं।

बोइंग 777-300 ER विमान आने के बाद एअर इंडिया वीवीआईपी बेड़े से 25 साल पुराने बोइंग 747 विमान हटा लिये जाएंगे।

दोनों विमानों की साज-सजावट अमेरिका मेंभारत के पीएम मोदी वीवीआईपी एयरक्राफ्ट ‘एअर इंडिया वन’ अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा उपयोग किए जाने वाले ‘एयरफोर्स वन’ विमान की तर्ज पर तैयार किया गया है। भारत आ रहे इन दोनों विमानों की साज-सजावट अमेरिका में की जा रही है।

Veerchhattisgarh