इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर निवेश के बजाय समाजवाद लाने में जुटी रहीं पूर्ववर्ती सरकारें

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि सरकार आम लोगों और इंडस्‍ट्री की जरूरत के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों  व इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर निवेश करने के बजाय देश में समाजवाद लाने के प्रयास करती रही। आजादी के बाद हर सरकार ने अलग-अलग तरह की सब्सिडी दीं।सब्सिडी का मॉडल काफी लोकप्रिय रहा. लेकिन, इसका नतीजा यह हुआ कि उत्पादन की लगात बढ़ती रही और यह हमारे गैर-प्रतिस्पर्धी होने के प्रमुख कारणों में से एक है।सब्सिडी खत्‍म होने से इंडस्‍ट्री को ज्‍यादा फायदा होना तय है।
उन्होंने कहा कि मेरी समझ और जानकारी के हिसाब से सरकार मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए दूसरे कदमों को लेकर सचेत है, जो इंडस्‍ट्री को ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी बनाने के लिए जरूरी है। आसान शब्‍दों में समझें तो मोदी सरकार की नीतियों के कारण ही देश के मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ी है।