बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया बिजली के निजीकरण का विरोध

अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा के श्रमिक संगठनों का आंदोलन

जांजगीर। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 एवं केंद्र शासित प्रदेशों, उत्तर प्रदेश तथा ओडिशा में बिजली के निजीकरण के विरोध में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में श्रमिक संगठनों और बिजली अधिकारी-कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का व्यापक असर देखने को मिला है। विद्युत संयंत्र के सभी कार्यालयों से अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्युत संयंत्र में यह आंदोलन नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एन.सी.सी.ओ .ई .ई .ई) के आह्वान पर किया गया। इस आंदोलन की अगुवाई यहां पर छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ , छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन , छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ आरक्षित वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि संघ एवं विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन-56 के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रमिक संगठनों से आरके तिवारी, रामजी सिंह, समद खान, संजय झा, एसएस तिर्की, आरके नायक, रवि साइमन, राघवेंद्र राठौर, आरएल ध्रुव, आरके थवाईत, कौशलेंद्र देवांगन, अमिताभ शुक्ला एवं अन्य उपस्थित रहे।