डॉ. भूपेंद्र सिंह : अनंत अंबानी.. पैसा और पॉवर तो राहुल गांधी के पास भी कम नहीं है लेकिन…

अनंत अंबानी की शादी में लोगों को इंटरेस्ट इसलिए नहीं आ रहा है कि वहाँ बहुत रुपया खर्च हो रहा है। मुख्य बात है अनंत अंबानी की निश्छलता। वह जब बोलता है तो सुनने में अच्छा लगता है, उसको सुनकर आपको शुकुन मिलता है।


यह बात ठीक है कि वह पैदाइशी अमीर है, इसलिए उसके पास वह सब बड़ी बड़ी बातें जो हम सोच सकते हैं, वह उसे बड़े आराम से कर रहा है, लेकिन पैदाइशी तौर पर वह अस्थमा से ग्रसित रहा, लंबे समय तक स्टेरॉयड दिया गया, वजन दो कुंतल से ऊपर चला गया। बॉडी शेमिंग का शिकार तब भी था और आज भी है, परंतु उसने वहाँ से अपने आप को नियर नार्मल लाने की सफल कोशिश की। हो सकता है कि वह पूरी तरह बॉडी शेप में नार्मल न हो पाये, लेकिन वह बहुत सकारात्मक है, विनम्र है, बिना अहंकार के है।
अब आप पैसे का प्रभाव कहिए, पॉवर कहिए, रुतबा कहिए, लेकिन लोग उसे देखकर सुनकर खुश हैं। पैसा और पॉवर तो राहुल गांधी के पास भी कम नहीं है लेकिन कितनी कर्कशता, अहंकार है। सारी मीडिया हाफ़ जाती है पर इमेज बिल्डिंग नहीं कर पाती। उससे भी महत्वपूर्ण बात यह कि अनंत एक गर्वित, अनअपोलजेटिक हिंदू है।
जिसको जलना है, वह बेशक जल भुन कर राख हो ले, लेकिन उसके बॉडी लैंग्वेज और उसके भाषा के कारण आप सामान्य लोगों के मन में उसके प्रति आदर उत्पन्न होने से नहीं रोक पायेंगे। लोग निश्छल व्यक्ति को प्रेम देने के लिए बाध्य हैं, आप भी निश्छल बनिये, लोग आपको भी सिर आँखों पर बिठायेंगे।

Veerchhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *