आत्मनिर्भर भारत : सेना को मजबूत करने देश मे बनेंगे हथियार

रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर’ होने की दिशा में भारत ने 101 तरह के हथियार, तोप, एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, राइफल और समुद्री-जहाज के आयात पर रोक लगा दी है।अब इन हथियारों और दूसरे सैन्य साजो सामानों को स्वदेशी कंपनियों से ही सेनाएं खरीद पाएंगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस बात का एलान किया।ये घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारत का एलएसी पर चीन के साथ पिछले तीन महीने से टकराव चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर’ आह्वान पर रक्षा मंत्रालय अब 101 तरह के सैन्य साजो सामान के आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने जा रही है ताकि रक्षा-उत्पादन में स्वावलंबी बना जा सके।

राजनाथ सिंह के मुताबिक, इस निर्णय से सेनाओं की जरूरत के हिसाब से देश के रक्षा-उद्योग को डीआरडीओ द्वारा ईजाद की गई तकनीक को खुद डिजाइन और विकसित करने का मौका मिलेगा।

रक्षा मंत्री के इस ऐलान का प्राईवेट इंडस्ट्री ने स्वागत भी किया है।  रक्षा मंत्रालय के इस फैसले से “रक्षा क्षेत्र में भारत स्वावलंबी तो बनेगा ही साथ ही आयात पर खर्च भी कम होगा जिससे विदेशी मुद्रा को बचाया जा सकेगा।साथ ही इससे देश में रोजगार पैदा होगा और देश में रक्षा उत्पादन से 5 ट्रिलियन इकोनोमी का लक्ष्य भी पूरा होगा।