ओली बनवाएंगे राममंदिर..?

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर ‘असली अयोध्या’  राग छेड़ दिया है केपी शर्मा ओली ने नेपाल में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने की बात कही है। पिछले महीने उन्होंने भगवान राम का जन्मस्थान नेपाल में होने का दावा किया था। अब नेपाल के माडी में राम मंदिर निर्माण का फैसला किया है. ओली ने थोरी और माडी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भव्य मंदिर बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

ओली  दावा है कि भगवान का राम का जन्म नेपाल की अयोध्यापुरी में हुआ था।उन्होंने माडी नगरपालिका का नाम बदलकर अयोध्यापुरी रखने का भी निर्देश दिया है।

Veerchhattisgarh