पूज्यपाद गुरुदेव पीठाधीश्वर श्रीमद् शंकराचार्य महाराज के श्रीसुदर्शन संस्थानम् मंगल आगमन

ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज का 01 जनवरी 2024 को दो — तीन दिनों का संक्षिप्त छत्तीसगढ़ प्रवास श्रीसुदर्शन संस्थानम् , प्रांतीय कार्यालय , रावांभाठा रायपुर में हो रहा है।

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

गुरूदेव भगवानश्री के प्रवास कार्यक्रम एवं संगठनात्मक चर्चा हेतु धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी — आनन्दवाहिनी के प्रांतीय कार्यकारिणी की एक अतिआवश्यक बैठक 10 दिसंबर 2023 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे श्रीसुदर्शन संस्थानम् , शंकराचार्य आश्रम रावाभांठा रायपुर में रखा गया है। उपरोक्त बैठक में पूज्यपाद श्रीशंकराचार्यजी के प्रवास में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों / क्षेत्रों / जोन के सक्रिय पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता प्रत्येक दृष्टिकोण से परिलक्षित हो इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श किया जायेगा। अतः इस बैठक में प्रदेश एवं जिला के सभी पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। गौरतलब है कि महाराजश्री द्वारा नेपाल को हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित कर दिया गया है तथा इसी परिपेक्ष्य में हमारा भारत भी हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित होने की ओर अग्रसर है , इस पवित्र महाअभियान में हम सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो , इसके लिये महाराजश्री से प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर हम सबको प्राप्त होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने बालको नगर सेक्टर 3 गौरीशंकर मंदिर में धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी बालको नगर इकाई के संरक्षक श्री दुष्यंत शर्मा के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ, बैठक में नारायण तिवारी, आशा तिवारी, भास्कर दुबे, रश्मि दुबे सचिव आनंद वाहिनी, रामकिशोर शर्मा, रेखा शर्मा, अंजनी साहु, शिवकुमार सिंह, सुकन्या सिंह, मणिकांत तिवारी,मालती तिवारी, सोहन लाल साहू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *