जिला न्यायालय कोरबा में आगजनी से बचाव हेतु फायर सेफ्टी प्रशिक्षण का आयोजन

कोरबा। जिला एवं सत्र न्यायालय भवन परिसर कोरबा के प्रांगण में गुरूवार दिनांक 20 जून मध्यान्ह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू के निर्देशानुसार अग्निशमन यंत्रों के संचालन प्रयोग के संबंध में नगर सेना विभाग की फायर सेफ्टी टीम के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारियोें एवं पक्षकारों को डेमो के माध्यम से अग्निशमन यंत्रों के संचालन करने व आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू के द्वारा स्वयं अग्निशमन यंत्र चलाकर गैस सिलेंडर में लगाई गई आग को बुझाया गया, जिसे देखकर उपस्थित कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक अधिकारीगण अति उत्साहित दिख रहे थे।

अग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू ने इस अवसर लोगों को सचेत करते हुए कहा कि ग्रीष्मकाल में हो रहे आगजनी की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए न्यायालय स्थापना अंतर्गत न्यायालय कक्ष, अभिलेखागार, मालखाना एवं कम्प्यूटर सामाग्रियों को आगजनी के किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचाने हेतु व न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों , पक्षकारगण एवं अधिवक्तागण की जानमाल की सुरक्षा हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला न्यायालय में आहुत कराये जाने  का निर्णय लिया गया। निश्चित रूप से इस प्रकार के प्रशिक्षण हमारे निजी जीवन में भी आगजनी की दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सहायक सिद्ध होंगे।

श्री साहू ने भविष्य में किसी भी प्रकार की अग्नि से संबंधित दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयोजित प्रशिक्षण को ध्यान से सीखने का अनुरोध किया।

आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर सेना विभाग की फायर सेफ्टी टीम के सैनिक प्रेम लाल साहू, वाहन चालक  खिलेश्वर प्रसाद कैवर्त, फायर वाहन चालक ग्रिजेश कुमार सूर्यकांत, फायर मैन सुनिल कुमार कश्यप, फायर मैन प्रेम कुमार लहरे, फायर मैन मान सिंह , फायर मैन सोनू राम साहू की देखरेख में सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू के अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश (एस.सी.-एस टी.) जयदीप गर्ग, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, श्रीमती गरिमा शर्मा, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा अश्वनी कुमार, चतुर्वेदी, अपर जिला एवं न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) कोरबा, श्रीमती ज्योति अग्रवाल , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी./पाक्सों) कोरबा, विक्रम प्रताप चंद्रा, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा, सुश्री सीमा प्रताप चंद्रा, सीनियर सिविल जज एवं जे.एम.एफ.सी कोरबा, श्रीमती प्रतिक्षा अग्रवाल सीनियर सिविल जज एवं जे.एम.एफ.सी कोरबा, सत्यानंद प्रसाद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु. डिंपल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 कोरबा, मंजीत जांगड़े जे.एम.एफ.सी. कोरबा, श्रीमती ऋचा यादव, जिला न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी पुरेश देवांगन, न्यायालय प्रबंधक डॉ. विनोद कुमार भास्कर, न्यायालय उपाधीक्षक अनिल पटेल, लेखापाल अरविंद मिश्रा, सहायक प्रोग्रामर बालकृष्ण पटेल, तृतीय श्रेणी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार टेंगवार, जिला नाजिर देव सिंह कंवर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ कर्मचारीगण श्रीनिवास नागफासे व बड़ी संख्या में अन्य न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *