सही कौन? : महतारी वंदन (मोदी की गारंटी) बनाम गृहलक्ष्मी (कर्नाटक में कांग्रेस के योजना की चुनावी और वर्तमान स्थिति)

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने “महतारी वंदन” योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 1000 रुपये महीना यानी वार्षिक 12,000 रुपये देने की घोषणा की है जो “मोदी की गारंटी” है और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी मानते हैं कि मोदी जो बोलते हैं वो पूरा करके दिखाते हैं

लेकिन

Veerchhattisgarh

इससे बौखलाई कांग्रेस ने इससे आगे बढ़कर हर गृहणी को 1250 रुपये (15हजार वार्षिक) देने की घोषणा कर दी।

प्रश्न यहां पर यह उठता है कि महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और बच्चों के भविष्य से जुड़े शराबबंदी अहम बिंदुओं पर कांग्रेस पीछे हट गई और इसके साथ ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, धान खरीदी के बोनस जैसे वायदे जब पूरे 5 बरस के कार्यकाल में पूरे नहीं कर पाए

तो

क्या गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा भी महिलाओं को मात्र लालच देने के लिए की गई है..?

कर्नाटक में गृहलक्ष्मी योजना की ये है दशा

मई 2023 में हुए चुनाव में कांग्रेस की ओर से घोषणा की गई थी कांग्रेस की सरकार बनने पर 2000 रुपये “गृहलक्ष्मी” योजना के अंतर्गत प्रत्येक गृहणी को दिए जाएंगे।

पहले हर गृहणी को 2000 देने का वादा किया गया।

राज्य की महिला मतदाताओं ने इस घोषणा पर आंख बंद करके विश्वास किया और कांग्रेस के हाथों सत्ता की चाबी सौंपी

लेकिन

सरकार बनने के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने महिलाओं को 2000 रुपये देने को लेकर कई नियम व शर्तें लागू कर दी।

सरकार बनने के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने महिलाओं को 2000 रुपये देने को लेकर कई नियम व शर्तें लागू कर दी।

 

क्या है कांग्रेस की गृहलक्ष्मी योजना की शर्तें..

★ पहली शर्त यह कि परिवार से मात्र एक महिला को ही आवेदन करने की पात्रता होगी।

★ दूसरी शर्त यह कि योजना का पात्र होने के महिला को परिवार का मुखिया होना चाहिए।

★ तीसरी शर्त यह कि परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

इसके साथ ही और भी अनेक प्रकार के नियमों व शर्तों की सूची गृहलक्ष्मी योजना के तहत 2000 रुपये पाने की पात्रता के लिए रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *