टीपी नगर में 25 वर्षों से भगवान प्रसाद यादव मां दुर्गा की कर रहे हैं स्थापना.. भक्तों की भीड़ उमड़ रही…
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर में लगातार 25वें वर्ष दुर्गा पंडाल का निर्माण किया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

राजनीति के बाद समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के कारण आमजनों में लोकप्रिय भगवान प्रसाद यादव ने बताया कि मां आदिशक्ति की प्रेरणा से कोरबा की घनी आबादी के बीच स्थित रामसागर पारा में सार्वजनिक रूप से दुर्गा पंडाल की स्थापना की शुरुआत हुई थी जो वहां पर दलिया गोदाम के पास आज भी निरंतर जारी है।
आगे उन्होंने बताया कि विगत 25 वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने निवास के पास नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर दुर्गा पूजन का आयोजन नवरात्र पर्व पर किया था और उसके बाद से यह क्रम लगातार जारी है।
उल्लेखनीय है कि सरल हृदय के भगवान प्रसाद यादव अनेक बार भागवत कथा का आयोजन भी करवा चुके हैं। नवरात्र के अवसर पर उनका पूरा परिवार और आसपास के व्यवसायी मिलकर नवरात्र के अवसर मां की भक्ति में डूब जाते हैं और इस दौरान लगातार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।
