छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का चुनाव अभियान

कोरबा। जिला के चारो विधानसभा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ऊतारही छत्तीसगढ़ियावादी प्रत्याशी जे हर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी अऊ छत्तीसगढिया बर काम करही।‌

Link में यह भी पढ़ें..

हिंदी : आह एनटीपीसी का “आलू डालो सोना निकालो”.. सर्वश्रेष्ठ बालको, सीएसईबी, जिला प्रशासन..वाह गेंदलाल शुक्ल..  https://veerchhattisgarh.in/?p=15485

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

कोरबा में 26 सितंबर (मंगलवार) को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के कोरबा चुनाव प्रभारी हिमांशु साहू ,सूरज पटेल का आगमन हुआ। जिसमें घंटाघर सियान सदन में चुनाव प्रभारियों का स्वागत अभिनंदन कोरबा जिला के जिला और खड़ प्रभारियों द्वारा किया गया,जिसमें चुनाव से संबंधित सभी बातों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें जिला के सभी छत्तीसगढ़ियों को किस तरह एक जगह लाया जा सके जिसमें हमें छत्तीसगढ़िया लोगों के हितों में कैसे काम हो इस पर गहन मनन चिंतन कर किया गया।

चुनाव प्रभारी हिमांशु साहू द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में कटघोरा विधानसभा, पाली-तानाखार विधान सभा में व दूसरे चरण में कोरबा विधानसभा ओर रामपुर विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक होगी।
चुनाव प्रभारी ने कहा जो छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रत्याशी बनना चाहते है अपन आवेदन ओर बायोडाटा जमा कर सकते हैं। जिस पर अंतिम विचार प्रदेश कोर कमेटी को भेजा जायेगा ।।
अतुल दास महंत जिलाध्यक्ष ने सभी खंड पदाधिकारी व जिला पदाधिकारियों को चुनाव प्रभारी के सहयोग के लिये दिशा निर्देश दिया। बुधवार से विधानसभा का दौरा आरम्भ होगा, जिसमें सभी सदस्य व कोरबावासियों को बैठका मे शामिल होने की अपील की।
प्रदेश मंत्री दीलिप मिरी ने भी अपने विचार रखा।जिसमे सभी पदाधिकारी व सेनानी को बताया कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना विगत 8 वर्षों से जो काम हमारे संगठन ने किया है। वो छत्तीसगढ़िया समाज के हित मे हुआ है। आगे भी लगातार छत्तीसगढ़िया समाज के हित मे काम होगा। अन्य पदाधिकारियों ओर सेनानी ने अपने विचार रखे।।सभी ने छतिगाढिया वादी विचार धारा के प्रत्याशी को विजय बनाने के लिये संकल्प लिया।।आज की बैठक में छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना के पदाधिकारी विमला धुरव,जयंती प्रभा महंत,सुनिता, दीपका पदाधिकारी, दीदी, ओर सभी खंड के पदाधिकारी गमबीर दास, सुनील मानिकपुरी, ऐलेकस टोपो,विनोद सारथी,हेमत नामदेव ,हरि चोहान,संजू, गोसवामी राजेश शाहू,साहिल भारद्वाज, प्रताप, सिह राजेंद्र,मिरी,लककी सोनी, विशवेश देवागन,उमा गोपाल भरत पटेल, छोटेलाल , राहुल बंजारे,अजय केवट,ओर भी सेनानी पदाधिकारी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना

जिला कोरबा,संपर्क :- 9098888700

3127sqft जमीन बेचना है।
Near नew Life Care Hospital Road, NearVinit Petrol Pump, Domuhani Bilaspur.
Contact number 7974786591

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *