क्या है मेरी माटी मेरा देश अभियान..?

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाग लेने का आग्रह किया

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की सफलता की कामना की है और आशा व्यक्त की है कि देशभर से जमा की गयी मिट्टी से तैयार होने वाली ‘वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के आदर्श को साकार करेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

Veerchhattisgarh

“बहुत-बहुत शुभकामनाएं! ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान हमारी एकता और अखंडता की भावना को और सशक्त करने वाला है। मुझे विश्वास है कि इसके तहत देशभर से जमा की गई मिट्टी से एक ऐसी अमृत वाटिका का निर्माण होगा, जो ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार करेगा। आइए, इस ‘अमृत कलश यात्रा’ में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।”

 

हमारे शहीद वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा: पीएम ‘

एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनने के लिए नई दिल्ली में ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान देश के लोगों को अपने संबोधन में हमेशा देश के खूबसूरत सांस्कृतिक ताने-बाने को प्रमुखता दी है और बताया है कि विविधता भी एक एकीकृत शक्ति के रूप में कैसे काम करती है। मन की बात के अपने नवीनतम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अमृत महोत्सव की चल रही गूंज और 15 अगस्त करीब आने के बीच, देश में एक और महान अभियान शुरू होने की कगार पर है। हमारे शहीद वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया था, ”इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इन विभूतियों की स्मृति में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाये जायेंगे। इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की जाएगी.’

उन्होंने आगे कहा था कि यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘ एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की जोड़ी की अवधारणा के माध्यम से विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।

-चित्र इंटरनेट से साभार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *