नागपंचमी 24 जुलाई से 25 जुलाई दोपहर 12:02 तक…सांप की केंचुली से करें पार्थिव शिवलिंग की पूजा
ब्यूरो डेस्क। नाग पंचमी इस बार पंचांग के अनुसार कोरबा लोकेशन में 24 जुलाई को दोपहर 12:34 बजे से लेकर 25 जुलाई को 12:02 दोपहर तक ही रहेगा।देश के अन्य भागो में, शहरों में यह समय 15 मिनट से 30 मिनट तक आगे पीछे लोकेशन के आधार पर हो सकता है। इस दौरान ही किए गए पूजा पाठ ही सार्थक सिद्ध होंगे।
नाग पंचमी में कालसर्प दोष के निराकरण के लिए विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान किए जाते हैं। इसके बारे में कहा जाता है कि शनि और राहु के शांत होने के साथ ही जीवन में आ रही अनेक प्रकार की बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी के अवसर पर कालसर्प दोष का निवारण करने के लिए पूजा कराया जाना चाहिए क्योंकि महादेव स्वयं वासुकी नाग को धारण करते हैं इसलिए रुद्राभिषेक कराए जाने का भी इस दिन प्रावधान है।
अगर इस दिन सांप की केंचुली पर सांप की केंचुली अगर कहीं से मिल जाती है तो सांप की केंचुली पर अगर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसे पूजन के पश्चात प्रवाहित कर दिया जाए तो कालसर्प दोष से जल्दी राहत मिलती है। सांप की केंचुली पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन करने से कालसर्प दोष का निवारण शीघ्र होता है।ये मेरा(94255-98279) आजमाया पूजन है।
