प्राथमिक शाला तुलसीनगर व लायंस क्लब कोरबा प्राईड द्वारा पौधरोपण
हरेली तिहार पर प्राथमिक शाला तुलसीनगर कोरबा एवम लायंस क्लब कोरबा प्राईड के सयुक्त तत्त्वाधान मे पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद वृक्षारोपण अभियान
कोरबा- डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश के तहत एवम जहाँ हरियाली वहाँ खुशहाली के पंचम चरण में एवम हरेली तिहार के अवसर पर प्राथमिक शाला तुलसीनगर मैं एवम लायंस क्लब कोरबा प्राईड द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए आज दिनांक 20जुलाई 2020 सोमवार को प्रात 12:00 बजे से प्राथमिक शाला तुलसीनगर कोरबा मेवृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षक परिवार एवम लायंस क्लब के सदस्योंद्वारा सक्रिय सहभागिता निभाते हुए मुनगा, आंवला, बिही,अमरुद ,अनार,पपीता
आदि फलदार पौधों का रोपण किया एवम वृक्षो की सुरक्षा के लिए गमले भी दीये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल केंद्र प्रभारी अंधरिकछार सुरेश द्विवेदी सर जी एवं विशिष्ट अथिति जोन चेयरपर्सन लायन गायत्री नायक एवं क्लब अध्यक्ष शैलेश सिंह सोमवंशी जी रहे क्लब के मेम्बरों द्वारा एवम स्कूल के शिक्षकों द्वारा संकुल केंद्र प्रभारी एवम सयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सुरेश द्विवेदी जी एवम महामंत्री तरुण राठौर एवम शाला मैं निशुल्क पढ़ाने वाली शिक्षिका कौशल्या सिंह एवम माधुरी मेरावी का स्वागत शाल एवम श्रीफल से किया गया इस अवसर पर संकुल केंद्र प्रभारी ने कहा की आज हरेली तिहार है हरियाली,खुशहाली,और प्रेम का पर्व है हरेली और क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश सिंह सोमवंशी हरेली तिहार की छत्तीसगढ़ वासियो को बधाई दी एवम कहा
“नांगर, बइला, गैंती, रापा अउ कुदारी
हरेली तिहार में रंगे हे छत्तीसगढ़ महतारी” आज के दिन वृक्षारोपण का बहुत ही महत्व है
कार्यक्रम को सफल बनाने मे अंजू सिंह सोमवंशी, हितेंद्र साहू, कन्हैयालाल कुम्हार, तरुण राठौर, लालमणि द्विवेदी,कसेर सर,क्लबअध्यक्ष शैलेश सिंह सोमवंशी क्लब के सचिव डॉ विवेक नायक, कोषाध्यक्ष लायन अरुण यादव, ला मिथिलेश नायक,ला.श्वेता सिंह कौशल्या सिंह,माधुरी मरावी,राजमती केवट,फूलचंद एवं मोल्लेवासियो ने विशेष योगदान दिया कार्यक्रम के दौरान फेस मास्क डिस्टेंसिंग आदि का भी ध्यान रखा गया।
चारों तरफ हरियाली, पर्यावरण सुरक्षा से खुशहाली*