सुरेंद्र किशोर : 400 से अधिक सीटों पर लड़ने की कांग्रेसी परंपरा
2024 के लोक सभा चुनाव में यदि खुद कांग्रेस 400 सीटों पर लड़ेगी तो सहयोगियों के लिए कितनी सीटें छोड़ पाएगी?
………………………………
संकेत है कि कांग्रेस 400 से अधिक सीटें लड़ेगी।
फिर तो तालमेल में वह अपने सहयोगी दलों के लिए कितनी सीटें छोड़ पाएगी ?
पर्याप्त सीटें नहीं छोड़ेगी तो क्या तालमेल संभव हो पाएगा ?
कर्नाटका जीतने के बाद कांग्रेस का मनोबल काफी बढ़ चुका है।
लोक सभा की कम से कम 400 से अधिक सीटों पर लड़ने पर ही लोगबाग कांग्रेस को सत्ता का गंभीर दावेदार मानेंगे।
अन्यथा, लोग समझेंगे कि उसने पहले से ही यह मान लिया कि उसे अकेले दम पर बहुमत नहीं मिलने वाला।
2014 के लोस चुनाव में कांग्रेस को मात्र 44 सीटें मिलीं।
फिर भी कांग्रेस ने 2019 के लोक सभा चुनाव में 433 सीटों पर चुनाव लड़ा। 52 पर ही जीत मिली।
अब तक मिले संकेत के अनुसार कांग्रेस सन 2024 के लोक सभा चुनाव में भी 400 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।
