चित्रा सिनेमा के बड़े पर्दे पर होगा P.M. MODI के “मन की बात” के 100 वें एपिसोड का प्रदर्शन : गोपाल मोदी

कोरबा 29 अप्रेल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 100 वां एपिसोड का प्रदर्शन, रविवार 30 अप्रेल 2023 की सुबह 11 बजे शहर में चित्रा सिनेमा के बड़े पर्दे पर किया जाएगा।

“मन की बात” कार्यक्रम के कोरबा जिला संयोजक गोपाल मोदी।

प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के कोरबा जिला संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का प्रसारण प्रतिमाह अंतिम रविवार को विभिन्न संचार माध्यमों से किया जाता है। इस माह “मन की बात” का 100 वां एपिसोड प्रसारित हो रहा है। यह एपिसोड खास होगा। भाजपा ने पूरे देश में इसके व्यापक स्तर पर प्रसारण- प्रदर्शन की व्यवस्था की है। देश के अलावे पूरी दुनिया में इसे देखा- सुना जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष एपिसोड को लेकर देश- विदेश के नागरिकों में भारी उत्सुकता है

Veerchhattisgarh
यहां भी पढ़ें समसामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण लेख…
http://veerchhattisgarh.in/

भाजपा नेता गोपाल मोदी ने बताया कि जिले में भाजपा के सभी 19 मण्डलों में कार्यक्रम प्रसारण की तैयारी की गई है। पार्टी कार्यकर्ता और नागरिकगण मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद प्रधानमंत्री के वक्तब्य पर आपस में चर्चा भी करेंगे। उन्होंने जिले के सभी नागरिक बन्धुओं से प्रधानमंत्री के “मन की बात” सुनने के लिए आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने की अपील की है।

जिले में सबसे कम कीमत पर हाई विज़न कैमरे
*HDCamera* *wifi camera*
contact – 9907999079
सुनालिया चौक, कोरबा (छ.ग.)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर CCTV, मोबाइल खरीदी पर आकर्षक उपहार पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *