ब्रिटिश उच्चायुक्त निवास के पास बनेगा सार्वजनिक शौचालय
सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए ब्रिटिश उच्चायुक्त के निवास के पास का स्थान चयनित किया गया है। आम जनमानस की आवश्यकता के लिए स्थानीय अधिकारी इसे आवश्यक मानतेहैं लेकिन यूके गवर्नमेंट ने सुरक्षा व्यवस्था की बात करते हुए इस निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई है।
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास के समीप आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की बात कही गई है। शौचालय निर्माण के संबंध में यह समाचार दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग व उच्चायुक्त निवास में सुरक्षा में कटौती के बाद सामने आया है।
ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के आवास के बाहर की सुरक्षा में कटौती के बाद सार्वजनिक शौचालय के निर्माण इंग्लैंड की लापरवाही के जवाब के रुप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी चरमपंथियों के द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया था।
