आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को  न्याय दिलाना अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का उद्देश्य

आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को उचित न्याय दिलाने के लिए व राष्ट्रीय हित की सुरक्षा व देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की दिशा में इस संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे हमें संस्था के कार्यों को और गति प्रदान करना है।

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस के सुअवसर पर अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय कक्ष में स्टडी सर्कल और संगोष्ठी का कार्यक्रम 7 सितंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में राज्य विधिक परिषद के पूर्व सदस्य अशोक कुमार तिवारी , जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के माननीय सचिव महोदय  नूतन सिंह ठाकुर , जिला अधिवक्ता संघ कोरबा की महिला उपाध्यक्ष एवं परिषदनकी उपाध्यक्ष सुश्री उत्तरा राठौर , महिला अधिवक्ता सुश्री सुमन तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार राठौर, दिलीप कुमार अग्रवाल, परिषद के संरक्षक मंगल चंद देवांगन, उपाध्यक्ष राम बल्लभ पांडे व अन्य सम्मानीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना एवं राष्ट्रीय गान करने के उपरांत, कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। परिषद के अध्यक्ष  राजकुमार अज्ञेय द्वारा परिषद के विचारों, सिद्धांतों व कार्यों से सबको अवगत कराया गया। उपस्थित वक्ताओं ने अधिवक्ता परिषद के स्थापना एवं मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को उचित न्याय दिलाने के लिए व राष्ट्रीय हित की सुरक्षा व देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की दिशा में इस संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे हमें संस्था के कार्यों को और गति प्रदान करना है।कार्यक्रम की व्यवस्था अधिवक्ता बसंती सोंधिया जी एवं ज्योति वर्मा जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में अधिवक्ता श्रीमती वैशाली यादव, श्री पोहर पांडे और श्री छेदीलाल रात्रि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के जिला मंत्री अनीष कुमार सक्सेना द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *