कोरबा प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट मैच की सार्थकता
1988 तक ग्रामपंचायत और उसके बाद से धीरे-धीरे शहर के रूप में आये कोरबा को लघु भारत कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सभी प्रांतो से आए लोग यहां बसते हैं और हजारों लोग तो ऐसे भी है जो यही के होकर रह गए। समूचे भारत का मध्य क्षेत्र है छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के मध्य में बसे कोरबा को समूचे भारतवर्ष का सबसे शांत और सबसे ज्यादा विकसित शहर कहा जा सकता है।
इस शहर में सभी राज्यों से आये निवासियों को को एक सूत्र में बांधने का एक मात्र साधन कोरबा में आयोजित क्रिकेट का खेल है। यह एक ऐसा साधन है जहां लोग ईर्ष्या, द्वेष, क्रोध आदि से मुक्त हो एक स्वस्थ्य प्रेममय जीवन की ओर अग्रसर होते हैं।
काले हीरे की धरती, ऊर्जा नगरी, राष्ट्र की सुरक्षा में योगदान देती चमकदार एल्यूमिना की धरा पर
कोरबा प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्गीय केशव लाल मेहता की स्मृति में आयोजित किया जाने वाले क्रिकेट मैच का आयोजन छत्तीसगढ़ में अपने प्रकार का एक मात्र ऐसा आयोजन है, विभिन्न संस्थाओं, संस्थाओं के साथ मिलकर पिछले 17 वर्षों से अबाध रूप से आयोजित किया जा रहा है।
कोल जगत के कर्मवीर, एलुमिनियम जगत के श्रमवीर, पॉवर प्लांट के कर्मशूर
पत्रकार जगत के कलमवीर, पुलिस प्रशासन, अधिवक्ता जगत एवं प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों की टीम सभी इस आयोजन में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाते हैं। यही कोरबा के सुनहरे अध्य्याय का स्वर्णिम काल होता है जब उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम सभी दिशाओं में स्थित कोयले की खदानों, पॉवर प्लांटो, एलुमिनियम संयंत्र पुलिस प्रशासन, अधिवक्ता जगत एवं प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों की टीम के खिलाड़ियों एवं अन्य संस्थाओं की टीमें शामिल होकर अनेकत्व में एकत्व का संदेश सबको देती है।
खिलाड़ियों की टीम के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए लोग इस आयोजन में अपनी गरिमामय उपस्थिति कराकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं। सोने पर सुहागा होता अगर इस आयोजन में शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े लोगों को साथ लेकर उत्कृष्ट योगदान देने वालों का अभिनंदन किया जाता।
इसी क्रम में केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बालको और एसपी इलेवन के बीच के फाइनल मैच के साथ हुआ, जिसमें एसपी इलेवन को विजय प्राप्त हुआ।
कोरबा/ स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बाल्को इलेवन और एसपी इलेवन के मध्य खेला गया। टॉस जीतने के बाद एसपी इलेवन की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बाल्को ने 111 रन बनाया। बाल्को द्वारा दिये गये लक्ष्य को एसपी इलेवन ने 05 ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कवि महंत (22 बॉल में 53 रन)को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने घंटाघर में आयोजित कोरबा प्रेस क्लब की केशवलाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता में कहा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि बालकों की टीम नहीं होती तो वह पुलिस की टीम फर्स्ट नहीं आती सभी दोनों टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । जिंदगी में आगे बढ़ने व सफल होने के लिए हमें हमेशा फोकस करते रहना चाहिए क्रिकेट हमें उसी की सीख देता है जिंदगी में उतार-चढ़ाव हमेशा आते रहता है। हमें दोनों को साथ लेकर चलना होता हैं।
इस मैच के दौरान बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर,बालको संवाद प्रमुख मनीषी चौहान,श्रीमती अलका बंछोर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, मनोज शर्मा, श्रीकांत बुधिया, जे.पी अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, अंकित वर्मा, विजय बाजपेई, डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव,दीपक विश्वकर्मा, प्रेस क्लब कोरबा के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, प्रेस क्लब के सचिव मनोज ठाकुर,प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर,कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, सहसचिव पुरुषोत्तम दुबे, छेदीलाल अग्रवाल, राजेंद्र पालीवाल, राकेश श्रीवास्तव,हीरा राठौर,पवन सिन्हा,फिरोज अहमद,रणविजय सिंह,राजेश कुमार मिश्रा,जितेन्द्र सिंह राजपूत,वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मेहता,नीलम पड़वार,सादिक शेख, किशोर शर्मा, विश्वनाथ केडिया, रमेश राठौर,राजेंद्र मेहता,जितेंद्र हथठेल,नरेंद्र मेहता,इ. दादू मनहर,बृजेश यादव, विक्की निर्मलकर,पंकज देवड़ा,कुश शर्मा,विजय दुबे, राजकुमार शाह,दीपक साहू,तोपचंद बैरागी, श्रवण साहू, विवेक शर्मा, संतोष दीवान, शत्रुघ्न साहू,रमेश यादव, असलम खान,विकास तिवारी,रेणु जासवाल, सहित प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
इस मैच में कॉमेंटेटर वेद प्रकाश यादव और स्कोरर सत्या यादव रहे।
