कोरोना संकट में भी देश में विदेशी मुद्रा भंडार : तब मात्र 1.1 अरब डॉलर होने पर 47 टन देश का सोना गिरवी रखा गया.. आज रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 592.894 अरब डॉलर
कोरोना संकट में भी अर्थव्यवस्था पटरी पर
कोरोना संकट काल में जब विश्व के अन्य देश मंदी से जूझ रहे हैं तो इस स्थिति में भी भारत ने मोदी सरकार की नीतियों के कारण विदेशी मुद्रा भंडार ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 मई को खत्म हफ्ते में 2.865 अरब डॉलर बढ़कर 592.894 अरब डॉलर हो गया है। यह अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है।
रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा एसेट्स 1.649 अरब डॉलर बढ़कर 548.519 अरब डॉलर पर पहुंच गया। स्वर्ण भंडार में इस सप्ताह में 1.187 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 36.841 अरब डॉलर मूल्य का हो गया। विदेशी मुद्रा भंडार ने 5 जून, 2020 को खत्म हुए हफ्ते में पहली बार 500 अरब डॉलर के स्तर को पार किया था। इसके पहले यह आठ सितंबर 2017 को पहली बार 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था। जबकि यूपीए शासन काल के दौरान 2014 में विदेशी मुद्रा भंडार 311 अरब डॉलर के करीब था।