मजबूत पत्रकारिता से लोकतंत्र होगा सुदृढ़ : मुरारी लाल अग्रवाल
कुनकुरी (जशपुर)। जशपुर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और PCC मेंबर मुरारी लाल अग्रवाल ने निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की जरूरत बताते हुए कहा है कि जितनी मजबूत पत्रकारिता होगी, उतना ही लोकतंत्र सुदृढ़ होगा।
श्री अग्रवाल ने सोसल मीडिया के जरिये हिंदी पत्रकारिता दिवस पर यह बातें कही।उन्होंने इस मौके पर जशपुर जिले के सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक देश की मीडिया ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। मुरली लाल अग्रवाल ने कहा कि जशपुर जिले की पूरे देश में अलग पहचान बनाने में हमारे मीडिया के साथियों का खास योगदान रहा है।


