प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण की धीमी प्रक्रिया पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सोमवार को प्रवासी मजदूरों के मसले पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने असंगठित क्षेत्रों में मजदूरों के पंजीकरण की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जताई और कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण की प्रक्रिया काफी धीमी है, इसे तेज किया जाना चाहिए ताकि योजनाओं के लाभ उन तक पहुंच पाएं। योजनाओं के लाभ प्रवासी मजदूरों को उनकी पहचान किए जाने और उनके पंजीकरण के बाद ही मिल सकते हैं।”
