छत्तीसगढ़ में वैक्सिन की कमी क्यों प्रश्न का जवाब 10 मई को हाइकोर्ट को देगी छत्तीसगढ़ सरकार

प्रदेश की भूपेश सरकार ने 6 मई को निर्देश जारी कर वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी थी, जिस पर पर आज बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त कर कहा कि ऐसे कैसे वैक्सीनेशन बंद कर दिया, इसे तुरंत शुरू किया जाए। इसके साथ ही आज ही से बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकार को आज ही से वैक्सिनेशन शुरू करने के लिए कहा।

हाईकोर्ट ने पूछा प्रश्न

निर्देश जारी करते हुए हुुुए  हाइकोर्ट ने पूछा कि राज्य को कितनी कम वैक्सीन मिल रही है? और किस अनुपात में मिलना चाहिए? इसके साथ ही पूछा कि अगर वैक्सीन कम मिल रही है तो इतनी कम क्यों मिल रही है? हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार  को अपना जवाब तैयार कर 10 मई को होने वाली अगली सुनवाई में उत्तर देने के लिए  कहा है।

Veerchhattisgarh

उल्लेखनीय है कि भूपेश सरकार ने वैक्सिनेशन 6 मई को बंद कर दिया था और दलील दी थी कि वैक्सीन कम आ रही हैं, इसी के चलते इसे रोका गया।