वैक्सीन हर वर्ष लगाना होगा..! कौन सी वैक्सीन कितने % असरदार..
दुनिया भर में कोरोनावायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए दवा कंपनियां लगातार अपने वैक्सीन के डोज बढ़ाने की बात कह रही है। अब फाइजर कंपनी ने कहा है कि लोगों को उसके वैक्सीन की तीसरे बूस्टर डोज की जरूरत दूसरे डोज के छह से 12 महीने के भीतर लेनी होगी। कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला ने कहा कि अगर किसी को वैक्सीन लग चुकी है, उसके बाद भी उसे तीसरे बूस्टर डोज की जरूरत पड़ेगी। ये डोज दूसरे डोज के छह महीने से 12 महीने के भीतर लगवाएं जा सकते हैं।इसके अलावा हर साल कोरोना का वैक्सीन लगवाना पड़ेगा।
हाल ही में फाइजर और बायोएनटेक ने अपनी वैक्सीन की प्रभावशीलता को लेकर दावा किया था कि उनकी कोरोना वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी है। यह दूसरे डोज के 6 महीने बाद तक असरदार रहती है। वहीं, मॉडर्ना की वैक्सीन 94 फीसदी, स्पुतनिक-V 92 फीसदी, नोवावैक्स 89 फीसदी, कोवैक्सीन 81 फीसदी, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड 70 फीसदी, जॉन्सन एंड जॉन्सन 66 फीसदी और कोरोनावैक की क्षमता 50 फीसदी है।