जीबन आनंद मिश्रा : PM मोदी कहां नमक छिड़क गए..
जैसे कि, मैंने कहा था कि… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कनाडा में आयोजित होने वाले G-7 समिट में शामिल होने के लिए जाते समय, कुछ समय साइप्रस में उतर कर तुर्कीए की पुराने घाव पर नमक छिड़कने का काम करेंगे.
यह लिंक भी पढ़ें…
जीबन आनंद मिश्रा : PM मोदी का कनाडा दौरा सामान्य नहीं महाभारत का चक्रव्यूह.. किसे उंगली करेंगे..!! https://veerchhattisgarh.in/?
कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी साइप्रस पहुंच गए हैं, दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाते हुए, एक विशेष सद्भावना के रूप मे हवाई अड्डे पर साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलिडेस और विदेशमंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस ने नरेंद्र मोदीजी का स्वागत किया. मोदीजी साइप्रस में जितने घंटें बिताएंगे हर घंटे तुर्कीए से सुध समेत, ऑपरेशन सिंदूर में पाक का साथ देने की बदला लेते रहेंगे एवं तुर्कीए का ब्लड प्रेशर बढ़ाते रहेंगे..!!
