छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ CGPITF की कोरबा जिला इकाई का विस्तार
कोरबा।छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (Chhattisgarh progressive and innovative teachers Federation CGPITF) की कोरबा जिला इकाई का विस्तार किया गया हैं । कोरबा जिले में CGPITF फेडरेशन की गतिविधियों के सुचारू संचालन एवं सदस्यता अभियान के व्यापक विस्तार हेतु डॉ. गजेंद्र तिवारी प्राचार्य छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली, जिला कोरबा को “कार्यकारी जिला सहसंयोजक” बनाया गया हैं ।
देश में शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास एवं नवाचारी शिक्षण की गतिविधियों के विस्तार के लिये तथा शासकीय- अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापनरत प्रगतिशील विचारधारा के नवाचारी शिक्षकों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिये विगत 16 जून 2020 को नवगठित “अखिल भारतीय प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ” (All India progressive and innovative teachers Federation AIPITF) की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई CGPITF का गठन किया गया हैं । छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई CGPITF अंतर्गत सभी जिलों में फेडरेशन की जिला एवं विकासखंड स्तरीय इकाईया गठित की जा रही हैं।
कोरबा जिले में प्रारंभ किये गए सदस्यता अभियान के तहत सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों , महाविद्यालयों , शिक्षण संस्थानों, प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग संस्थानों,अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रगतिशील विचारधारा के नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया जा रहा हैं । जिले में CGPITF फेडरेशन के गठन पश्चात स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास तथा कैरियर निर्माण की दिशा में देश की नई शिक्षा नीति के अनुरूप तथा प्रदेश के शैक्षणिक परिदृश्य के अनुक्रम में सक्रियतापूर्वक कार्य किया जावेगा । CGPITF फेडरेशन के पदाधिकारियों तथा सदस्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा अपने सर्वोत्तम ज्ञान के साथ शिक्षण की अन्य नवाचारी गतिविधियां प्रारंभ की जावेगी। CGPITF फेडरेशन के द्वारा प्रदेश एवं जिले में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में सहयोग प्रदान करते हुए सक्रिय योगदान दिया जावेगा।