ट्रेन हाईजैक: पाकिस्तान के आरोपों पर भारत का पलटवार
भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों को निराधार बताया है जिसमें वहां हुए ट्रेन अपहरण के लिए भारत का हाथ होने की बात कही गई है। पाकिस्तान के आरोपों पर मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत, पाकिस्तान के निराधार आरोपों को साफतौर पर खारिज करता है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर अंगुली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए।
