पुरानी बस्ती कोरबा फिर मिला गौ वंश के अवशेष गौहत्यारे को पकड़ने 15 हजार ईनाम की घोषणा

पुरानी बस्ती कोरबा में हसदेव नदी तट पर पुनः बछड़े का कटा हुआ पैर मिला है। आस पास के लोगो को इसकी जानकारी होने पर भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना देने पर गौ वंश के अवशेष को दफन करा दिया गया। एक माह पूर्व भी बछड़े का कटा हुआ सिर और पैर हसदेव नदी घाट पर फेंका गया था। इन दोनों मामले में मांस भक्षण की नियत से बछड़े की हत्या कर अवशेष को नदी तट पर फेंका गया है।

पुरानी बस्ती कोरबा में लगातार गौ वंश की हत्या हो रही है जिसे क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है । पूरानी बस्ती कोरबा के नवनिर्वाचित पार्षद नूतनसिंह ठाकुर ने कोतवाली पुलिस पर तत्काल एफआईआर दर्ज दबाव बनाया उसके बाद कोतवाली पुलिस ने धारा 325 BNS के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

Veerchhattisgarh

आरोपी को पकड़ने के लिए सूचना देने वाले को पार्षद नूतनसिंह ठाकुर ने 15000/- रू. नगद पुरस्कार राशि देने की घोषणा किया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखे पत्र में नूतनसिंह ने मामले की सूक्ष्म जांच करने तथा संदेहियों को‌ पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *