कोरोना काल में अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत संयंत्र ने जिला अस्पताल को भेंट किया वेंटिलेटर

कोरोना को लेकर विद्युत संयंत्र प्रबंधन बरत रहा सतर्कता
जांजगीर 31 अगस्त 2020- अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) ने महामारी कोविड-19 के इस संकटकाल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर को एक वेंटिलेटर उपलब्ध कराया है, जिसमें नवजात बच्चे से लेकर वयस्क एवं बुजुर्ग व्यक्ति को लाइफ सपोर्ट देने की सुविधा है। सोमवार को विद्युत संयंत्र के मुख्य अभियंता आरके श्रीवास एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरूण वर्मा, सुनील विश्वास द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर डाॅ. एसआर बंजारे (एमडी, मेडिसिन) से सौजन्य भेंटकर उन्हें वेंटिलेटर सौंप दिया है।


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के अंतर्गत एबीवीटीपीएस मड़वा में 500 मेगावाॅट क्षमता की दो इकाइयां स्थापित है। विद्युत कंपनी के अध्यक्ष श्री सुब्रत साहू की स्वीकृति के बाद विद्युत प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से 17 लाख 58 हजार रूपए की लागत का एक वेंटिलेटर जिला अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता केसी अग्रवाल, सहायक अभियंता चंचल ध्रुव एवं सहायक प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत उपस्थित रहे।
विद्युत प्रबंधन महामारी कोविड-19 को लेकर बेहद सतर्क है। विद्युत संयंत्र परिसर में कोरोना से सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम किए गए हैं। संयंत्र परिसर अब तक पूर्णतः सुरक्षित है। हालांकि विद्युतनगर आवासीय काॅलोनी में कोरोना के कुछ मरीज पाए गए हैं, उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। विद्युत प्रबंधन द्वारा कार्यालय, संयंत्र एवं आवासीय परिसर में समय-समय पर सेनिटाइजेशन कराया गया है।