सोनिया गांधी के इस्तीफे के सवाल पर संजय निरुपम ने ट्वीट कर दिया जवाब
मुंबई के कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सोनिया गांधी का समर्थन करते हुए “कांग्रेस वर्किंग कमेटी” के सदस्यों पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर डाली है, निरुपम ने कहा कि सोनिया जी को इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिए बल्कि CWC के सारे सदस्यों को एक साथ इस्तीफ़ा देकर किनारे हटना चाहिए।
बता दें कि सोनिया गांधी को लेकर कांग्रेस में तकरार शुरू हो गई है, एक गुट चाहता है कि सोनिया ही अध्यक्ष बनी रहें और उनके बाद राहुल या प्रियंका बने जबकि दुसरा गुट चाहता है कि गांधी परिवार के बाहर का कोई सदस्य कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहिए।
आखिर सोनिया जी इस्तीफ़ा क्यों दें ?#CWC के सारे सदस्य एक साथ इस्तीफा देकर किनारे क्यों नहीं हटते ?
2019 के लोकसभा चुनावों में हार की जवाबदारी लेकर राहुल गाँधी ने इस्तीफा दिया।
क्या कांग्रेस कार्यकारिणी की जवाबदारी कुछ नहीं है ? #CWC सदस्यों ने अब तक इस्तीफ़ा क्यों नहीं दिया?— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 23, 2020
