मड़वारानी में महामृत्युंजय जप-रुद्राभिषेक के साथ पौधरोपण
कोरबा।मां मड़वारानी सेवा एवं जनकल्याण समिति मड़वारानी पंजीयन क्रमांक 368 वि.स.,जिला कोरबा (स्थान – मड़वारानी पहाड़ ऊपर जाने के मार्ग में स्थित श्री हनुमान मंदिर में (21वां वर्ष) द्वारा प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी श्रवण मास की प्रथम तिथी सोमवार 22 जुलाई से महामृत्युंजय मंत्र जप, यज्ञ , अभिषेक का शुभारंभ किया जाएगा।

श्रवण मास की कालाष्टमी दिन रविवार दिनांक 28/7/2024 को अभिषेक, पूजन, हवन, भोग भंडारा का आयोजन किया जायेगा, जिसे पीठासीन पंडित भागीरथी दुबे (कर्मकांडी) दस महाविद्या ज्योति पीठ चांपा एवं सात पंडित द्वारा संपन्न किया जाएगा, जिसकी वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक संतोष सोनी, अध्यक्ष कन्हैया कंवर, सचिव विनोद कुमार साहू, कोषाध्यक्ष जेठू सिंह कंवर सहित समिति के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
उक्ताशय की जानकारी समिति की सचिव विनोद कुमार साहू ने देते हुए कहा कि इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जागते हुए कार्यक्रम से जुड़े सभी लोग पौधरोपण भी करेंगे।
