जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण में अतिथियों ने अधिवक्ताओं को दिए सफलता के मंत्र

कोरबा। जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर में 16 अप्रैल की शाम जिला अधिवक्ता संघ कोरबा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश सत्येन्द्र साहू ने की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फूलसिंह राठिया (विधायक रामपुर), वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे (सदस्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया) व गोपी कौशिक (मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ) रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष रंजना दत्ता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा भी मंचस्थ रहे। इस अवसर पर जहां आगंतुक अतिथि गणों का स्वागत जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के द्वारा किया गया।मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत-सम्मान किया गया।

गणेश कुलदीप (अध्यक्ष), अनीष सक्सेना (उपाध्यक्ष), शिव कुमारी कंवर (महिला उपाध्यक्ष कनिष्ठ), नूतन सिंह ठाकुर(सचिव), राजू कुमार देवांगन (सहसचिव), अमरनाथ कौशिक (कोषाध्यक्ष), राजकुमार यादव (ग्रंथालय सचिव), लक्षण प्रसाद पटेल (सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव) सहित कार्यकारिणी के लिये छतराम साहू, ज्योति वर्मा, रीता पुलश्त, रोमेश सिह ठाकुर, खेम लाल किशोर, रामेश्वर सिह कंवर ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण के बाद केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए बेहतर करने का मेरा भरपूर प्रयास रहेगा।
जिला न्यायाधीश साहू ने अपने आशीर्वचन में कहा – “हम सब कानून से शासित होते हैं। इस दायरे में अधिवक्ताओं के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे।”

बिलासपुर से आये वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे ने वकीलों की सफलता एवं उनकी जीत को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि मात्र वकालत का क्षेत्र है जिसे “नोबेल” कार्यक्षेत्र की श्रेणी में जोड़कर देखा जाता है। वकीलों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि हमें ड्रेस कोड पर ध्यान देना चाहिए तथा वकील कभी भी न्यायालययो में बैंड एवं साफ सुथरे ड्रेस कोड के साथ जाए, फर्स्ट इंप्रेशन इस लास्ट इंप्रेशन होता है।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप ने कहा “न कोई जीता है न कोई हारा है। अधिवक्ता संघ ही जीता है। आप।लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास हमारा रहेगा।”
सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने जिला न्यायाधीश सत्येंद्र साहू के  मिलने वाले सहयोग के लिए जिला अधिवक्ता संघ की ओर से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, रविंद्र पाराशर, बीके शुक्ला, सीके शर्मा, अखिलेश पांडे, सहित उपभोक्ता आयोग के सदस्य ममता दास व पंकज देवड़ा सहित रजनीश निषाद, हेमलाल साहू, श्रेष गुप्ता, डीके बजाज, ओ श्रीनिवास, सुरेश सिंग, मनोज अग्रवाल, मनजीत अस्थाना, राजकुमार अज्ञेय, मंगलचंद्र देवांगन, संजय सिंह मंटू, श्रीराम श्रीवास, महेंद्र राजवाड़े, उपेंद्र वर्मा,  निखिल शर्मा, पोहर पांडे, अखिलेश चंदेल, सुरेश पटेल, रामकुमार यादव, कमलेश उपाध्याय, कमलेश साहू, महेश शुक्ला, बुधराम पटेल, एसवी पुरोहित, श्रीमती गीता श्रीवास, श्रीमती सरिता पांडे, श्रीमती मधु पांडे , सुश्री सुमन तिवारी, संध्या सिंह, प्रतिभा बावने,  श्रीमती अरुणा श्रीवास्तव, मीनू त्रिवेदी, श्रीमती मधु पांडे, कुमारी राजेश्वरी राठौर, कुमारी उत्तरा राठौर, कुमारी प्रेमलता राठौर सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *