CG क्रांति सेना ने किया अंतरराष्ट्रीय कराटे स्टार स्नेहा बंजारे का भव्य स्वागत
कोरबा। छत्तीसगढ़ की बिटिया स्नेहा बंजारे ने दुबई में भारत का परचम लहराया है, अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर कोरबा छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरे भारत का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्नेहा बंजारे को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।
कोरबा आगमन पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की टीम ने पूरे शहर में रैली निकालकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने स्नेहा बंजारे का भव्य स्वागत किया।
स्वागत का क्रम कोरबा रेलवे स्टेशन से निकलकर सीतामणी, पुराना बस स्टेण्ड, ट्रांसपोर्ट नगर,आईटीआई चौंक तथा जिला न्यायालय के पास अधिवक्ताओं ने भी स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि जिले की होनहार खिलाड़ी स्नेहा बंजारे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूएई में आयोजित विश्व कराटे चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। स्नेहा ने सीनियर वर्ग के 68 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता के लिए सम्पूर्ण भारत से 49 खिलाड़ियों चयन किया गया था, जिनमें छत्तीसगढ़ से इस स्पर्ध में प्रतिनिधित्व करने वाली वह एकमात्र महिला खिलाड़ी रही।
एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी स्नेहा को आरंभ से ही कराटे से लगाव था और बचपन से लगातार कराटे में अभ्यासरत रही। स्नेहा वर्तमान में गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी में एमपीएड फाइनल ईयर की छात्रा हैं। इस प्रतियोगिता में अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, जॉर्डन समेत विश्व के 84 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
———
ये भी पढ़ें….
भारत का कड़ा संदेश.. संयुक्त राष्ट्र सहित इनको फंडिंग में भारी कटौती.. https://veerchhattisgarh.in/? p=19345
…उन्होंने यह भी कहा, कि जब संयुक्त राष्ट्र की शक्तियां दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश को मान्यता नहीं देती हैं तो भारतीयों को इस निकाय के साथ अपना समय और पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए।
ग्लोबल.. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीधर वेम्बू ने 15 फरवरी को ट्वीट किया कि, संयुक्त राष्ट्र की फंडिंग को कम करने का भारत का कदम एक स्वागत योग्य कदम है और..
