15 जनवरी तक एक राष्ट्र – एक चुनाव संबंधी समिति ने यहां मांगे लोगों से सुझाव
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में एक राष्ट्र, एक चुनाव संबंधी समिति ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए वर्तमान कानूनी प्रशासनिक ढांचे में उपयुक्त परिवर्तन करने के वास्ते लोगों से सुझाव मांगे हैं। एक सार्वजनिक सूचना में उच्चस्तरीय समिति ने कहा है कि 15 जनवरी तक प्राप्त सुझावों पर विचार किया जाएगा।

पिछले वर्ष सितम्बर में गठित समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। समिति ने एक साथ चुनाव कराने के विचार पर आपसी सहमति की तारीख के बारे में विचार-विमर्श के लिए हाल ही में राजनीतिक दलों को पत्र भी लिखा था। समिति ने इस बारे में राजनीतिक दलों को स्मरण भी कराया है।

सात राष्ट्रीय दलों, 33 क्षेत्रीय दलों और सात पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों को पत्र भेजे गए हैं।
समिति ने एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर विधि आयोग की राय भी ली है। इस बारे में विधि आयोग से फिर विचार-विमर्श किया जा सकता है।
यहां दे सकते हैं अपनी राय
समिति ने आम लोगों से राय मांगते हुए इसके लिए एक वेबसाइट और ईमेल जारी किया है। समिति ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए मौजूदा कानूनी प्रशासनिक ढांचे में बदलाव करने के लिए आम जनता अपनी राय को समिति की वेबसाइट onoe.gov.in पर पोस्ट किए जा सकते हैं या फिर लोग ईमेल द्वारा भी सुझाव दे सकते हैं। समिति द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, लोग अपनी राय को ईमेल sc-hlc@gov.in पर भी भेज सकते हैं।
