वित्त वर्ष 2025 तक बिजली क्षेत्र के लिए कोयला आयात घटकर दो प्रतिशत हो जाएगा

वित्त वर्ष 2025 तक बिजली क्षेत्र के लिए कोयला आयात घटकर दो प्रतिशत हो  जाएगा

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 9वें दौर के अंतर्गत 26 और 7वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत 5 सहित कुल 31 कोयला खदानें पेश की गई हैं। नीलाम की जा रही खदानें कोयला/लिग्नाइट वाले राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में फैली हुई हैं।

भारत का कुल कोयला भंडार 344.02 बिलियन टन है और यह दुनिया में कोयले का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत में पिछले कुछ वर्षों में बिजली की मांग में लगातार वृद्धि देखी गई है। यह देखते हुए कि भारत में 72 प्रतिशत बिजली कोयले से उत्पन्न होती है, यह देश के विकास के लिए रणनीतिक क्षेत्र बन जाता है।

वाणिज्यिक कोयला खनन से देश में नए निवेश आने और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह से रोजगार सृजन की उम्मीद है। नीलामी से प्राप्त संपूर्ण राजस्व कोयला धारक राज्य सरकारों को आवंटित किया जाएगा, जिससे कोयला धारक राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, बिहार और असम को सामाजिक-आर्थिक लाभ होगा।

अब तक नीलाम की गई खदानों से कोयला खनन से सालाना ~33,343 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। ~220.90 एमटीपीए की कुल पीक दर क्षमता स्तर पर उत्पादन को ध्यान में रखते हुए ये खदानें जब पूरी तरह से चालू हो जाएंगी, तो वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग तीन लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेंगी और इन कोयला खदानों को चालू करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल निवेश होगा।

श्री जोशी ने असाधारण प्रदर्शन करने वाली कोयला और लिग्नाइट खदानों को स्टार रेटिंग पुरस्कार भी दिए और विशेष अभियान 3.0 के हिस्से के रूप में विभिन्न श्रेणियों में कोयला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) को प्रमाण पत्र वितरित किए। इन्होंने विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत संस्थागत स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने में योगदान दिया है।

समारोह को संबोधित करते हुए कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने कोयला उत्पादन के सर्वश्रेष्ठ महत्व को रेखांकित किया और पांच सितारा रेटिंग हासिल करने वाली कोयला खदानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मान्यता कोयला और लिग्नाइट खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी।

अपर सचिव और नामित प्राधिकारी श्री एम नागराजू ने सतत कोयला उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय द्वारा किए गए विभिन्न सुधारों पर प्रकाश डाला।

सरकार ने 01 अप्रैल, 2019 से स्टार रेटिंग नीति को मंजूरी दी गई थी। इसका उद्देश्य खानों के बीच प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाकर और जिम्मेदार खनन प्रथाओं को बढ़ावा देकर देश में कोयला और लिग्नाइट खनन के समग्र प्रदर्शन और स्थिरता को बढ़ाना था। इस नीति ने कोयला और लिग्नाइट खनन में प्रदर्शन और स्थिरता मानकों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है, जिससे राष्ट्रव्यापी भागीदारी को बढ़ावा मिला है। स्टार रेटिंग फाइव स्टार से लेकर स्टार रहित तक होती है, प्रत्येक खदान की उपलब्धियों का समग्र रूप से तीन श्रेणियों में मूल्यांकन किया जाता है : अंडरग्राउंड माइंस (यूजी), ओपनकास्ट माइन (ओसी), और मिश्रित खदानें। इन सात मॉड्यूल में ओपन कास्ट खदानों में कुल 50 और भूमिगत खदानों में 47 मूल्यांकन पैरामीटर निर्दिष्ट हैं।

पिछले चार वर्षों (2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22) में, कुल 68 खदानों ने 9 से अधिक स्कोर करके 5-स्टार रेटिंग के लिए अर्हता प्राप्त की है, जिसमें 39 खदानें पहली, दूसरी और तीसरा पुरस्कार रैंकिंग पर हैं।

इसके अतिरिक्त कोयला मंत्रालय ने सार्वजनिक शिकायतों, पीएमओ संदर्भों, सीएमओ संदर्भों और इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन (आईएमसी) मामलों में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करके विशेष अभियान 3.0 को सफलतापूर्वक पूरा किया है। कोयला मंत्रालय और उसके सीपीएसई ने सभी मंत्रालयों/विभागों के बीच ‘स्पेस फ्रीड’ श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कोयला सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने रचनात्मक रूप से खनन स्क्रैप सामग्री को रिसाइकिल करके आश्चर्यजनक मूर्तियों और विभिन्न कलाकृतियों के रूप में पुनर्निर्मित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *