कोरबा में बेलतरा विधायक बोले “कांग्रेस सरकार ने 100 जन औषधि केंद्रों को बंद किया”, “मोदी की गारंटी” मॉडल छत्तीसगढ़ में BJP चुनावी अस्त्र.. पीएम के काम के दम पर जीतेगी भाजपा

छत्तीसगढ़ में भाजपा इस बार मोदी मॉडल को चुनावी अस्त्र बनाकर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मैदान में है।


बेलतरा के भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने भाजपा जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाओं को आरक्षण देने, किसानों के खाते में सीधे राशि भेजने, उज्ज्वला गैस योजना के माध्यम से महिलाओं की जिंदगी धुआंमुक्त बनाने समेत अन्य गारंटी मॉडल की सफलताओं का उल्लेख करते हुए इन्हें भाजपा की ताकत बताया।

 यह है “मोदी की गारंटी” मॉडल?

भाजपा के घोषणा पत्र के विषय में श्री रजनीश ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के रूप में निरूपित करते हुए कहा कि “मोदी की गारंटी”  मॉडल को अगर अर्थशास्त्र की दृष्टि से जाए, तो इसे दो भागों में बांटा जा सकता है- पहला सामाजिक और दूसरा आर्थिक विकास। आदिवासी समाज व प्रदेश के विकास के सूत्रधार किसानों के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में अनेक बिंदुओं को शामिल किया गया है।


श्री रजनीश ने बताया कि घोषणा पत्र में सामाजिक विकास के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विषयों को प्राथमिकता से लिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं के लिए भरपूर नौकरी-रोजगार के सुअवसर, कम महंगाई, ज्यादा कमाई, तीव्र गति से अर्थव्यवस्था का विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षा और बेहतरीन जीवन भाजपा के घोषणा पत्र की विशेषता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजनों को सस्ते दामों में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जन औषधि केंद्र खोले लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार 100 जन औषधि केंद्रों को बंद कर दिया है। भाजपा सत्ता में आने पर 500 जन औषधि केंद्रों की स्थापना करेगी।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन सहित जमशेदपुर के सांसद समीर उंराव,जागेश लांबा, डॉ. राजीव सिंह, गोपाल मोदी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए अन्य लोगों प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

यह  link भी पढ़ें…

भाजपा के घोषणा(संकल्प) पत्र में विवाहिताओं को 12 हजार, 1लाख नौकरियां, किसानों को 3100₹.. मनमोहन सिंह ने 10 वर्षों में 77 हजार करोड़ तो मोदी सरकार ने 9 वर्षों में 3 लाख करोड़ प्रदेश को दिए… https://veerchhattisgarh.in/?p=16140
मनमोहन सिंह ने 10 साल में छत्तीसगढ़ को 77 हजार करोड़ दिए थे, जबकि मोदी जी ने नौ साल में ही तीन लाख करोड़ प्रदेश को दिए  हैं.’
★प्रदेश में फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना,
★खोले जाएंगे 500 नए जनौषधि केंद्र
★10 लाख रुपये का उपचार सीएम राहत कोष से
★एक लाख खाली पदों को दो साल के अंदर भरा जाएगा
★हर विवाहित महिला को 12 हजार रुपए
★गैस सिलिंडर 500 रुपये में
★किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर 3100 रुपये मूल्य पर एकमुश्त भुगतान
★18 लाख आवास
★फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *