मनीष शर्मा : डिफेंस कॉरिडोर्स से इन शहरों में बड़ा बदलाव
मैंने करीब 2-3 साल पहले लिखा था कि अब उत्तरप्रदेश भारत में Arms and Ammunition Production का सबसे बड़ा हब बनेगा।

अधिकतर लोगों को यह मज़ाक लगा था… वो लोग भी सही थे, क्यूंकि उत्तरप्रदेश में काम अव्वल तो होता नहीं था, या फिर कई दशक लग जाते थे।
इस बार उत्तरप्रदेश में 6 Defence कोरिडोर बनाने पर काम शुरू हुआ…. ये थे अलीगढ, कानपुर, लखनऊ, आगरा, चित्रकूट, और झाँसी।
अलीगढ में अंडला में Defence Corridor का काम शुरू हुआ, यह अभी भी शुरूआती स्तर पर है… लेकिन अगले महीने से यहाँ हथियार बनने लगेंगे।
देश की नामी वेरीविन डिफेंस कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक आधारित रिवाल्वर-पिस्टल और कारतूस बनाने की फैक्टरी लगाई है। नवंबर में यहां उत्पादन शुरू करने की तैयारी है।

वेरीविन ने अमेरिकी कंपनी स्मिथ एंड वेसन संग करार किया है। यहां बने हथियारों का इस्तेमाल सेना और पुलिस करेगी। साथ ही, आमजन भी इन हथियारों की खरीद कर सकेंगे। वहीं, सेना व पुलिस के लिए राइफल व कार्बाइन के निर्माण की भी तैयारी है।
उत्तरप्रदेश में पहले से ही Hand Grenade, Helmets, Bulletproof vests, Brahmos मिसाइल, AK series की राइफल्स बन रही हैं।
इन Defence Corridors के कारण आने वाले सालों में आप इन शहरों में बहुत बड़ा कायापलट देखेंगे।
