मां मड़वारानी मंदिर में सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जप 10 जुलाई तक.. आज हुआ पौधरोपण…

मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति मड़वारानी पंजीयन क्रमांक 368 बि.स. द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री  सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप यज्ञ हवन एवं भंडारा का कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 4 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित किया गया है, जिसके पीठासीन पंडित भागीरथी दुबे जी (कर्मकांडी) दस महाविद्यापीठ चाम्पा एवं सात पंडितों द्वारा संपन्न हो रहा है।  जिसमे  यजमान  व्यवस्थापक  श्रीमती रमा संतोष सोनी , सचिव श्रीमती सीमा विनोद कुमार साहू है।


.यह भी पढ़ें…

कबीरपंथी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..! छत्तीसगढ़ के कबीरपंथियों को है ये आस… http://veerchhattisgarh.in/?p=13951
—————————–

कार्यक्रम में सर्व प्रथम महामृत्युंजय पूजा अर्चना कर ,रुद्राभिषेक ,महा आरती ,कर प्रसाद वितरण, किया गया कार्यक्रम में व्यवस्थापक श्री संतोष सोनी, अध्यक्ष  कन्हैया लाल कंवर, सलाहकार नारायण प्रसाद जयसवाल , सचिव विनोद कुमार साहू, कोषाध्यक्ष जेठू सिंह कंवर   मोना सोनी,  रामदयाल, कमल बिझवर , श्रीमती रमा सोनी, श्रीमती सीमा साहू, अनपूर्णा राठौर, बगरहीन,वैभव साहू, परिणय सोनी, श्रेयांश साहू, सीताराम,  डोरीलाल, सहित  समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा श्रद्धालुगण  उपस्थित रहे।


मड़वारानी पहाड़ उपर मंदिर परिसर के पास पीपल, बरगद  का पौधरोपण समिति के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।

समिति के सचिव विनोद कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 जुलाई से 10 जुलाई तक निरंतर चल रहे इस कार्यक्रम में 10 जुलाई को रुद्राभिषेक , हवन, पूजन, भंडारा होगा, जिसमें सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं।
अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *