वाहन बिक्री : कितना कमाती है कंपनिया ?

लोगों के मन में अक्सर सवालों के बादल घूमते रहते हैं कि कि आखिर मोटर उधोग हमारी खरीदी से कितना मुनाफा कमाता है? व्यावसायिक वाहनों को बेचने पर कंपनियों को 3 परसेंट तक का लाभ होता है। वहीं, पैसेंजर वाहनों की बिक्री पर निर्माता कंपनियों को 5-6 फीसदी तक का फायदा होता है।कंपनियों को सबसे ज्यादा लाभ 2 पहिया वाहनों की बिक्री पर होता है। दो-पहिया वाहनों की बिक्री पर निर्माता कंपनियों को 9 फीसदी तक का लाभ मिलता है।सरकार की तरफ से वाहनों  पर 28 से 60 फीसदी तक जीएसटी टैक्स लगाया जाता हैं।अलग-अलग वाहनों की कैटेगरी पर सरकार की तरफ से अलग-अलग जीएसटी की दरें लगाई गई हैं। कहा जा सकता है कि सरकार वाहनों की बिक्री पर लगभग 60 फीसदी तक का मुनाफा कमा रही है।