Lock down : पहले सूचना देनी होगी

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण की बीच अब लॉकडाउन प्रदेश में बढ़ाया नहीं जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघले की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन लगाने या नहीं लगाने से संबंधित सभी अधिकार कलेक्टरों के दे दिए हैं।फिलहाल 21 जुलाई तक प्रदेश मेंजिला कलेक्टर अपने जिले की स्थिति को देखकर फैसला लेंगे।पूरे प्रदेश में एक साथ लॉकडाउन नहीं होगा जहां कोरोना का संक्रमण ज्यादा है वहीं यह लॉकडाउन होगा। लाॅकडाउन लगाने के कम से कम तीन दिन पहले सूचना देना अनिवार्य होगा।