स्वस्फूर्त छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर..अरुण साव गिरफ्तार.. कोरबा में.. जिला साहू समाज ने सौंपा ज्ञापन…

बेमेतरा जिले में दो समुदायों के मध्य हुए विवाद के बाद   23 वर्षीय भुवनेश्वर साहू की मौत के बाद से आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया गया था, जिसे भाजपा, सकल हिंदू समाज सहित अन्य संगठनों का समर्थन मिला। इस बंद का प्रभाव समूचे प्रदेश में देखने को मिला। इस बंद के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर दिवंगत भुवनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रदेश में भारी सुरक्षा व्यवस्था
बंद को देखते हुए शासन ने पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया था। पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षकों को संदेनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात करने केनिर्देश दिए गए थे।

सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रदेश में जगह-जगह पुलिस फोर्स भारी संख्या में उपस्थित थी। छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन व्यवसाई वर्ग द्वारा भी किया गया। प्रदेश के अलग अलग स्थानों में चक्काजाम की स्थिति भी निर्मित हुई।

पीड़ित परिवार की करेंगे मदद
विश्व हिंदू परिषद की ओर से पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने की बात कही गई है। आंदोलन के पश्चात विहिप एवं हिंदू समाज के द्वारा पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद करने की बात कही गई है।

अरुण साव को गिरफ्तार किया गया

बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीडि़त परिवार से मिलने जा रहे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को गिरफ्तार कर लिया गया है। साजा से बिरनपुर पहुंचने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वे पीडि़त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे लेकिन इससे पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।


एक करोड़ क्षतिपूर्ति व नौकरी की मांग

Veerchhattisgarh

बीरनपुर साजा जिला बेमेतरा मे साहू समाज के युवक भुनेश्वर साहू की  निर्मम हत्या के विरोध में प्रदेश का साहू समाज आक्रोशित एवम उद्वेलित है तथा आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टरों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियो को फांसी की सजा, पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी और इस मामले की त्वरित सुनवाई फास्टट्रैक् कोर्ट में करने की मांग की गयी।
राजधानी रायपुर मे भी इस संबंध में गृहमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया।


कोरबा में स्वस्फूर्त रहा बंद

विश्व हिंदू परिषद, सर्व हिन्दू समाज और अन्य संगठनों का कोरबा में बंद का प्रभाव दिखाई पड़ा। सुबह 10 बजे से टीपी नगर, निहारिका, बालको, कुसमुंडा, छुरी, कटघोरा के अलावा कोरबा से जुड़े क्षेत्रों में बंद का व्यापक प्रभाव दिखा।

यहां भी पढ़ें समसामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण लेख…
http://veerchhattisgarh.in/

बंद से शि‍क्षण संस्थान, सब्जी-भाजी, फल बाजार, कपड़ा मार्केट, इलेक्ट्रानिक्स, सराफा, आटोमोबाइल आदि दुकानें भी प्रभावित रहे।

 बंद स्वस्फूर्त रहा हालांकि कुछ दुकानों को विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिन्दू समाज सहित अन्य संगठनों के लोगों ने निवेदन के साथ बंद कराया। व्यापारियों ने भी बंद को समर्थन दिया। वहीं किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस बल काफी संख्या में डटी रही। भारतीय जनता पार्टी ने इस बंद को पूर्व में समर्थन देने की घोषणा कर दी थी।

जिला साहू समाज ने सौंपा ज्ञापन

जिला साहू समाज कोरबा ने भुवनेश्वर साहू की हत्या को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर विनोद कुमार साहू जिला सचिव, प्रेम लाल साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती भोगेश्वरी साहू, श्रीमती शांति देवी साहू, उपाध्यक्ष गोरेलाल साहू, जिला सलाहकार लाला राम साहू, तहसील अध्यक्ष कोरबा चितरंजन साहू, रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू, केवल साहू, रमन साहू, रूद्र शरण साहू, एमडी साहू, राजेंद्र साहू, तुकाराम साहू, हेतु राम साहू, प्रमोद कुमार साहू, एसपी साहू, दुजराम साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल साहू सहित जिला साहू समाज के  सदस्यों ने अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू कोरबा को ज्ञापन सौंपा।

*जिले में सबसे कम कीमत पर हाई विज़न कैमरे*
*HDCamera* *wifi camera*
contact – 9907999079
सुनालिया चौक, कोरबा (छ.ग.)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर CCTV, मोबाइल खरीदी पर आकर्षक उपहार पाएं।
https://www.youtube.com/channel/UCulNZQOX5f5lhga7sgXOvdA
https://fb.watch/jkntNOQ8yD/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *