जगदीश खरे प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा। आज दिनांक 17.2.2023 को जगदीश खरे प्रदेश सचिव एवं प्रभारी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में प्रांतीय निकाय के आह्वान पर लिपिकों का वेतन संगति का प्रकरण को लेकर जो कि लगभग 40 वर्षों से चली आ रही है के निराकरण हेतु बिलासपुर में लिपिको का महासम्मेलन रखा गया था। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हमारे मंच पर आकर वेतन मान सुधार की घोषणा किया गया था, जिसे आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है। 

इस विषय को लेकर प्रांतीय निकाय द्वारा दिनांक 15.2 .2023 को प्रदेश भर के लिपिकों, कर्मचारियों ने राजधानी रायपुर में इकट्ठा होकर ओसीएम चौक से रैली निकालकर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री निवास होते हुए जिला कार्यालय रायपुर में एसडीएम को वेतनमान सुधार को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

इसके पश्चात आज दिनांक 17.2.2023 को  अवकाशकाल में वेतन मान सुधार का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से अपर कलेक्टर सम्माननीय विजेंद्र पाटले को सौंपा गया, जिसमें प्रमुख रूप से दिनेश सिंह -वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती जेबी करपे -अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं श्रीमती शांति कवर, केएस कंवर – अधीक्षक जिला कार्यालय कोरबा, सनत राठौर – उपाध्यक्ष, राजेंद्र मिश्रा – जिला सचिव, अशोक वाहने – वरिष्ठ लिपिक वन विभाग, पीपीएस राठौर – तहसील अध्यक्ष करतला सुखदेव आदित्य – संगठन सचिव, अमृत लदेर – प्रचार सचिव, दूरेस चौहान – संगठन सचिव, ए एस पटेल, रामजी कंवर, सुनीता सरकार, कल्पना भारद्वाज, अनुपा, लोक नारायण जयसवाल, विनोद करियारे, महेंद्र दास, रतन सिंह, अंजू भगत, सनंदन यादव, अंजना खूंटे, शशि प्रभा साहू, सिया बाई मरकाम, डीपी लदेर एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *