छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखंड में अब पीएम श्री स्कूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में भी प्रत्येक विकासखंड के एक एलीमेंट्री और एक सेकेंडरी स्कूल का चयन पीएम श्री स्कूल के लिए किया जायेगा।
 
उल्लेखनीय है पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। श्री मोदी ने विगत दिनों कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि एनईपी की भावना के अनुरूप पीएम-श्री स्कूल से पूरे भारत में लाखों छात्र लाभान्वित होंगे।
 
 भारत सरकार से मिले दिशा-निर्देश के बाद अब राज्य सरकार ने भी सभी कलेक्टर व डीईओ को पत्र जारी कर दिया है।
 
छत्तीसगढ़ में भी खुलेंगे पीएम श्री स्कूल, चयन के लिए मापदंड जारी किया शिक्षा विभाग ने
 
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में भी प्रत्येक विकासखंड के एक एलीमेंट्री और एक सेकेंडरी स्कूल का चयन पीएम श्री स्कूल के लिए किया जायेगा। भारत सरकार से मिले दिशा-निर्देश के बाद अब राज्य सरकार ने भी सभी कलेक्टर व डीईओ को पत्र जारी कर दिया है।
 
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से पीएम श्री योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। राज्य स्तरीय निगरानी समिति में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं डीपीआई को सदस्य, समग्र शिक्षा के एमडी को सदस्य सचिव, एससीईआरटी के डायरेक्टर को सदस्य और सचिव माशिम को सदस्य बनाया गया है।
पीएम श्री योजना अंतर्गत जिलो में चयनित शालाओं को पीएम श्री स्कूल के अनुसार विकास के लिए निम्नानुसार जिला स्तरीय समिति का गठन शालाओं के चयन उपरांत किया जायेगा। जिलास्तरीय समिति में कलेक्टर को अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ को सदस्य, डीईओ को सदस्य, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को सदस्य व जिला मिशन समन्वयक सदस्य सचिव बनाये गये हैं।
 
आत्मानंद से अलग स्कूलों का होगा चयन
राज्य सरकार ने कलेक्टरों और डीईओ को जारी निर्देश में कहा है कि वो आत्मानंद स्कूल को छोड़कर निर्धारित मापदंडों का पालन करने वाले स्कूलों का चयन करें और उसकी सूची उपलब्ध करायें। चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। कक्षा एक से पांच, कक्षा एक से आठ और कक्षा छह से दस, कक्षा 6 से बारह, कक्षा एक से दस, कक्षा एक से बारह को पीएमश्री स्कूल के लिए तैयार करने को कहा गया है। योजना में स्कूलों को आवेदन देने के लिए जल्द ही चैलेंज पोर्टल खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *