याचिका : कोरोना मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 4-4 रुपये मुआवजा या अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की गई है।

 

Veerchhattisgarh

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर कोरोना वायरस से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005  के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट राज्य सरकारों को निर्देश दे कि मृत्यु प्रमाण पत्र या अन्य आधिकारिक दस्तावेजों में मौत की वजह ‘कोरोनावायरस’ दर्ज की जाए।