मानिकपुर पोखरी में स्वीडन एम्बेसी के डिप्टी हेड ऑफ मिशन गौतम भट्टाचार्य ने तलाशी पर्यटन की संभावनाएं..

कोरबा। कोरबा के मुख्य भूगर्भीय जल स्त्रोत मानिकपुर पोखरी में कई बार राखड़ बांधो से निकलने वाले राखड़ को डंप करने की बात सामने आई और वही कोरबा का एक बड़ा वर्ग इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के पक्ष में था। आज इस पानी के विशालकाय पोखर में पर्यटन की संभावना को तलाशकर मूर्त रूप देने के लिए स्वीडन दूतावास के डिप्टी हेड ऑफ मिशन गौतम भट्टाचार्य हेलिकॉप्टर से आज कोरबा प्रवास पर आए थे।

अपने संक्षिप्त प्रवास में कोरबा के मानिकपुर पोखरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाएं तलाशने आज स्वीडन एम्बेसी के डिप्टी हेड ऑफ मिशन श्री गौतम भट्टाचार्य कोरबा पहुंचे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के साथ उन्होंने पोखरी का अवलोकन किया और अधिकारियों से जरूरी जानकारियां ली। इस संबंध में कोल इंडिया, एसईसीएल तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्य योजना तैयार की जाने की संभावना है।
उम्मीद है कि आने वाले समय में शीघ्र ही कोरबावासियों को पिकनिक स्पॉट के रूप में मानिकपुर पोखरी में सपरिवार मनोरंजन करने के साथ ही नौकाविहार का भी आनंद लेंगे।