निधन : सुनील कुमार खेत्रपाल, रायपुर

कोरबा। राष्ट्रीय विजय मेल के संपादक श्री विजय खेत्रपाल के सबसे छोटे भाई 62 वर्षीय सुनील कुमार खेत्रपाल का आज प्रातः 4 बजे रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में दुःखद निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर रायपुर में किया गया।

स्व.सुनील खेत्रपाल पूर्व में कोरबा में निवास करते थे।पिछले 15 वर्षों से रायपुर में राह रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए है। आज उनके अंतिम संस्कार में बिलासपुर, रायपुर, नागपुर से उनके परिजन शामिल हुए।

Veerchhattisgarh