Co.-19 नष्ट कर सकता है पूरी पीढ़ी की आशाओं-भविष्य को
यूनिसेफ की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक- कोविड-19 महामारी ने साउथ-एशिया में हजारों बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा किए गए एक अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि 5 साल से कम उम्र के 8,81,000 बच्चों की जान अगले 12 महीनों में जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मौतों का एक बड़ा हिस्सा भारत और पाकिस्तान में होने की संभावना है।
रिपोर्ट के मुताबिक- इन देशों में बच्चों को खसरा और न्यूमोनिया जैसी बीमारियों के चपेट में आने की संभावना है। क्योंकि वैश्विक संकट के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की हालत खस्ता है।
