वृद्धों की सेवा सराहनीय कार्य : अशोक पांडेय

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन अमृता कल्याण समिति द्वारा वृद्धा आश्रम दादरखुर्द कंकालिन मंदिर में किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि की आसंदी से अशोक पांडेय अशोक पांडेय  थाना प्रभारी मानिकपुर ने अपने उदबोधन मे कहा कि समिति की अध्यक्षा अमृता उराँव द्वारा असहाय वृद्धों के लिये बहुत ही कल्याणकारी और सेवाभाव से काम करने वाली संस्था की स्थापना की गयी है, जो बहुत सराहनीय कार्य है। हमेशा बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिये ऐसे कार्यो के लिए मै हमेशा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देता हूं।


कार्यक्रम में विशेष रूप से अनीता यादव वार्ड पार्षद दादरखुर्द  एवं नमो विचार मंच कोसाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार धुर्य, समाज सेवी कृष्णा द्विवेदी , मुकेश सिंह, आशीष कुमार उपस्थिति थे। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भगवान गणेश की पूजा वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रीमती शोभा धुर्य, श्रीमती अमिता उराँव व शबनम जी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
समाजसेवक कृष्णा द्विवेदी  व वार्ड पार्षद दादरखुर्द अनिता यादव  के ने अमृता कल्याण समिति वृद्धा आश्रम के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह कोरबा की निःस्वार्थ सेवा करने वाली संस्था है।अध्यक्षा अमृता उराँव ने कहा कि मै अभी वृद्धा आश्रम किराये के मकान में संचालित कर रहीं हूँ क्योंकि प्रत्येक वृद्ध में अपने माता पिता को देखती थी। मेरी हमेशा सोच रहती थी कि मै वृद्धों की सेवा करुं।मेरे पिता एक किसान है जिन्होने मुझे हौसला दिया।
कार्यक्रम में अतिथियों एवं वृद्धजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उज्ज्वल उराँव, अन्वेषा धुर्य व अथर्व धुर्य ने नृत्य की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में  संदीप शर्मा ने बेहतरीन भजन के साथ सुमधुर गीतो की प्रस्तुती दी।

Veerchhattisgarh